Tuesday, May 16, 2017

IPL 2017: मुंबई को 20 रन से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचा पुणे सुपरजाएंट



पुणे ने धोनी के गजब कैमियो और शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जहां पुणे की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर चुकी है तो वहीं मुंबई की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। अब मुंबई को 17 मई को केकेआर और हैदराबाद के बीच होने वाले एलिमिनेटर राउंड की विजेता टीम से भिड़ना होगा। कुछ न कर सके पुणे के टॉप स्कोरर  नागपुर टी-20 में इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया बल्लेबाजी का न्यौता01:29 नागपुर टी-20 में इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया बल्लेबाजी का न्यौता वीरू की पंजाब टीम क्या करवा पायगी प्रीटी को भागड़ा06:46 वीरू की पंजाब टीम क्या करवा पायगी प्रीटी को भागड़ा विराट कोहली चले धोनी की राह पर01:33 विराट कोहली चले धोनी की राह पर कुछ न कर सके पुणे के टॉप स्कोरर पुणे की तरफ से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे राहुल त्रिपाठी का बल्ला खामोश रहा और आईपीएल में पहली बार बिना खाता खोले आउट हो गए। पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले और दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट खोने के बाद पुणे बैकफुट पर आ गई थी। पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी मैक्कलेघन की गेंद पर बोल्ड हो गए। त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे कप्तान स्टीव स्मिथ मलिंगा की गेंद पर 1 रन बनाकर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। फिर चला रहाणे-तिवारी का बल्ला फिर चला रहाणे-तिवारी का बल्ला स्मिथ के आउट होने के बाद इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और मनोज तिवारी के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। रहाणे ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर में कर्ण शर्मा की एक गेंद पर रहाणे एलबीडबल्यू आउट हो गए। रहाणे ने 43 गेंदों में 56 रन बनाए। रहाणे के अलावा मनोज तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। धोनी ने बरसाया मुंबई के बॉलरों पर कहर, लोग बोले 'मही मार रहा है' धोनी ने बरसाया मुंबई के बॉलरों पर कहर, लोग बोले 'मही मार रहा है' रहाणे के आउट होने के बाद अंत में धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए। धोनी ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के जड़े। धोनी और तिवारी के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई। बुमराह की अंतिम गेंद पर तिवारी रन आउट हो गए। मुंबई की ओर से मैक्कलेघन, कर्ण शर्मा और मलिंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया। फिसड्डी साबित हुए 'नंबर वन मुंबई के' बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए 'नंबर वन मुंबई के' बल्लेबाज दो बार की चैपियन मुंबई इडियंस आईपीएल 10 में नंबर टीम रही उसने 14 में 10 मैच जीते। लेकिन इस मैच में पार्थिव पटेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। लिंडल सिमंस और पार्थिव पटेल तेजी से 4.2 ओवर में 35 रन जोड़े। लेकिन पांचवें ओवर में सिमंस रन आउट हो गए। सिमंस केवल 5 रन ही बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रोहित शर्मा छठे ओवर की पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। रोहित केवल 1 रन ही बना सके। रोहित के आउट होने के बाद अंबाती रायडू भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और वाशिंगटन के उसी ओवर में बिना खाता खोले स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। पारी के आठवें ओवर में सुंदर ने पोलार्ड को 6 रन पर स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। चौथा विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पाड्या ने पार्थिव के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 14 रन बनाकर फर्ग्युसन की गेंद पर क्रिश्चियन को कैच दे बैठे। इसके अलावा केवल पार्थिव पटेल ही चले, बाकी सब फेल केवल पार्थिव पटेल ही चले, बाकी सब फेल मुंबई के विकेट एक छोर से गिरते रहे तो वहीं दूसरी छोर पर पार्थिव पटेल पारी को संभाले रहे। पार्थिव ने क्रुनाल के साथ मिलकर मुंबई को 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान पार्थिव ने 37 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पार्थिव ने 40 गेंदों में 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। पार्थिव को 15वें ओवर की आखिरी गेदं पर एसएन ठाकुर ने क्रिश्चियन के हाथो कैच लपकवाकर पवेलियन भेजा। इसके अलावा क्रुणाल (14), मिशेल मैक्लेनाघन (12), कर्ण शर्मा (4), बुमराह (16) और मलिंगा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन सुंदर के रेकॉर्ड से पुणे को मिली जीत वाशिंगटन सुंदर के रेकॉर्ड से पुणे को मिली जीत मैन ऑफ द मैच बने पुणे के इस युवा गेंदबाज ने गजब की गेंदबाजी करते हुए अपने नाम एक शानदार रेकॉर्ड भी दर्ज किया है। 17 साल 223 दिन के वाशिंगटन सुंदर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। इसी के साथ आईपीएल में एक पारी में 3 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने हैं वाशिंगटन सुंदर। इससे पहले ये रेकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के कामरान खान के नाम था जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 3 विकेट लेकर 18 रन खर्च किए थे। पुणे की तरफ से शर्दल ठाकुर ने भी तीन विकेट झटके। इसके अलावा जयदेव उनादकट और फरग्यूसन ने भी एक-एक विकेट चटकाया। 


धोनी ने पुणे के लिए 5 छक्कों की मदद से 26 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली (bcci)

9 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (0) और स्टीव स्मिथ (1) के रूप में पुणे के दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए रहाणे (56) और मनोज तिवारी ने 80 रन और चौथे विकेट के लिए धोनी और मनोज तिवारी ने महज 44 गेंदों पर ही 73 रन की तूफानी साझेदारी करते हुए 20 ओवरों में स्कोर 4 विकेट पर 162 रन पर पहुंचा दिया. 

No comments:

Post a Comment