Thursday, May 25, 2017

बारहवी साइंस स्ट्रीम साइड के बाद क्या करें करियर के विकल्प




प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले बारहवी साइंस स्ट्रीम साइड से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर-
प्रश्न1. बारहवी साइंस स्ट्रीम के बाद डिप्लोमा कोर्स कौन-कौन से होते हैं?
उत्तर. बारहवी साइंस स्ट्रीम के बाद डिप्लोमा इन नर्सिंग,डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी आदि डिप्लोमा कोर्स होते हैं.
प्रश्न2. बारहवी साइंस स्ट्रीम के बाद ग्रेजुएशन करने के लिए क्या करें?
उत्तर. किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीएससी (पास) या बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं.
Advertisements
प्रश्न3. बारहवी साइंस स्ट्रीम के बाद आई.टी.आई कोर्सेस कौन-कौन से हैं?
उत्तर. बारहवी साइंस स्ट्रीम के बाद आई.टी.आई कोर्सेस इलेक्ट्रिकल तकनीशियन, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेज, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्राम असिस्टेंट, स्टेनोग्राफी आदि हैं.
प्रश्न4. 12वीं साइंस के बाद क्या-क्या जॉब हैं?
उत्तर. 12वीं साइंस बीपीओजिम ट्रेनरइंडियन नेवी आदि जॉब मिल जाती हैं.
प्रश्न5. क्या बारहवी साइंस के बाद सरकारी नौकरी मिल जाती है?
उत्तर. हां बारहवी साइंस के बाद सरकारी नौकरी मिल 

No comments:

Post a Comment