Thursday, May 25, 2017

भौतिक विज्ञान नोट्स


भौतिक विज्ञान नोट्स
1. प्रायः तेज आंधी आने पर फूस या टीन की हल्की छतें उड़ जाती हैं, क्योंकि–
(A) छतों का आकार जटिल होता है।
(B) छतें कस कर बंधी नहीं होती है।
(C) छत के ऊपर बहने वाली उच्च वेग की वायु छत सतह पर दाब उत्पन्न कर देती है तथा छत के नीचे दाब सामान्य रहता है।
(D) फूस की छतें तेज वायु से स्वतः उड़ जाती हैं।
2. रेल की पटरी के नीचे लकड़ी या कंक्रीट की चौड़ी पट्टियाँ लगाई जाती है, जिससे कि–
(A) वह झटकों को अवशोषित कर सके
(B) फिश पट्टियां सही तरीक से लगाने के लिए
(C) पटरियां समानान्तर बनी रहे
(D) रेलगाड़ी द्वारा लगाया गया दाब कम हो जाए
3. पहाड़ों पर कभी-कभी व्यक्तियों के नाक व मुँह से खून निकलने लगता है, क्योंकि–
(A) ऊंचाई बढ़ने से रक्त दाब बढ़ता है।
(B) ऊंचाई बढ़ने के साथ रक्त दाब घटता है।
(C) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता है।
(D) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है।
4. हवाई जहाज में फाउन्टन पेन से स्याही बाहर निकल आती है, क्योंकि–
(A) ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है।
(B) ऊंचाई बढ़ने के साथ रक्त दाब घटता है।
(C) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब बढ़ता है।
(D) ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है।
5. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाए, तब पृथ्वी के तल पर ‘g’ का मान–
(A) 0.5% बढ़ जाएगा (B) 2% बढ़ जाएगा
(C) 0.5% कम हो जाएगा (D) 2% कम हो जाएगा
6. सेल्यिस मापक्रम पर जल के क्वथनांक (B.P.) तथा हिमांक (F.P.) होते हैं, क्रमशः–
(A) 0°C तथा 100°C (B) 100°C तथा 0°C
(C) 212°C तथा 32°C (D) 32°C तथा 212°C
7. ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है–
(A) 0°C (B) 32°C
(C) 100°C (D) -273°C
8. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है–
(A) 280 (B) 290
(C) 300 (D) 310
9. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?
(A) -40° (B) 212°
(C) 40° (D) 100°
10. न्यूनतम सम्भव ताप है–
(A) -273°C (B) 0°C
(C) -300°C (D) 1°C
उत्तर : 1. (C), 2. (

No comments:

Post a Comment