बक्सर का सुपर 30 बना अब सुपर 60
शिक्षा
की बदौलत दुनिया की तमाम सुख-सुविधाऐं हासिल की जा सकती है, व जीवन के
सारे उद्देश्य, सारे सपनो, सारे लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है
।लेकिन आज के भ्रष्ट शासन व्यवस्था ने बिहार में शिक्षा के स्तर को गिराया ही है। इन सबके बीच बक्सर बाजार समिति रोड स्थित ओरिजिन जी क्लासेज के संचालक अल्बर्ट सर की पहल सराहनीय है। संस्थान ने प्रत्येक साल की तरह इस साल भी लड़को को मुफ्त में शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। संस्थान के संचालक अल्बर्ट सर ने बताया कि प्रत्येक साल उनकी टीम द्वारा पंचायत स्तर पर प्रतिभागियो का चयन कराया जाता है। लेकिन इस साल उनके टीम ने पूरे बक्सर जिला के प्रतिभागियो को अवसर देने का मन बनाया सीटों की संख्या बढाकर 30 से 60 कर दिया गया। और इसी के साथ ORIGIN JEE CLASSES BUXAR की ओर से दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए चलाया जाने वाला सुपर -30 बैच अब सुपर -60 बैच बन गया है, जिसमें 30 के जगह 60 बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपने यहाँ चल रहे दसवी के बैच से 30 लडको का सेलेक्शन होगा और 30 का सुपर -30 से होगा। सुपर 60 में चयनित होने के लिए क्लास 10th के छात्र और छात्राये संस्थान से संपर्क कर सकते है व 3 अप्रैल से मिलने वाले फॉर्म को भर परीक्षा में शामिल हो सकते है।
।लेकिन आज के भ्रष्ट शासन व्यवस्था ने बिहार में शिक्षा के स्तर को गिराया ही है। इन सबके बीच बक्सर बाजार समिति रोड स्थित ओरिजिन जी क्लासेज के संचालक अल्बर्ट सर की पहल सराहनीय है। संस्थान ने प्रत्येक साल की तरह इस साल भी लड़को को मुफ्त में शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। संस्थान के संचालक अल्बर्ट सर ने बताया कि प्रत्येक साल उनकी टीम द्वारा पंचायत स्तर पर प्रतिभागियो का चयन कराया जाता है। लेकिन इस साल उनके टीम ने पूरे बक्सर जिला के प्रतिभागियो को अवसर देने का मन बनाया सीटों की संख्या बढाकर 30 से 60 कर दिया गया। और इसी के साथ ORIGIN JEE CLASSES BUXAR की ओर से दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए चलाया जाने वाला सुपर -30 बैच अब सुपर -60 बैच बन गया है, जिसमें 30 के जगह 60 बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपने यहाँ चल रहे दसवी के बैच से 30 लडको का सेलेक्शन होगा और 30 का सुपर -30 से होगा। सुपर 60 में चयनित होने के लिए क्लास 10th के छात्र और छात्राये संस्थान से संपर्क कर सकते है व 3 अप्रैल से मिलने वाले फॉर्म को भर परीक्षा में शामिल हो सकते है।
No comments:
Post a Comment