Tuesday, June 6, 2017





शिक्षा ही एक मात्र वह पथ है जिस पर चलकर दुनिया की तमाम सुख-सुविधाओं को पाया जा सकता है,जिस पथ पर चलकर अपने जीवन के सारे उद्देश्य सारे सपने सारे लक्ष्यों को को पूरा किया जा सकता है ।लेकिन दुर्भाग्य हैइस जमाने का जहां एक तरफ गिरती हुई शिक्षा की वजह से आज के युवा पढ़ाई में कम राजनीति में ज्यादा ज्यादा रूचि रखते हैं। बात अगर देश कीबड़ी यूनिवर्सिटी JNU की करें करें या फिर दिल्ली विश्वविद्यालय की या फिर बनारस हिंदूयूनिवर्सिटी राजनीति ने हर जगह अपना साया फैला दिया है लेकिन फिर भी आज भी कई जगहों पर शिक्षा का अलख जगता है तो आइए मिलते है उन्हीं में से एक कोचिंग संस्थान से।बक्सर बाजार समिति रोड स्थित ओरिजिन जी क्लासेज ने प्रत्येक साल की तरह इस साल भी लड़को को मुफ्त में शिक्षा देने की बात कही है। संस्थान के संचालक अल्बर्ट सर ने बक्सर पत्रिका को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक साल उनकी टीम द्वारा पंचायत स्तर पर प्रतिभागियो का चयन कराया जाता है लेकिन इस साल उनके टीम के मन मे आया कि क्यो ना पूरे बक्सर जिला की प्रतिभागियो का अवसर दिया जाय और ORIGIN JEE CLASSES BUXAR की ओर से एक और कदम दसवीं के लिए सुपर -30 बैच *अगर आपमें विलक्षण प्रतिभा हैं, और आप उसे दिखाना चाहते हैं, तो आपका इंतजार खतम ।आप आए और अपनी प्रतिभा का आकलन करे।*
बक्सर जिले में लगतार तीसरी बार *ORIGIN JEE CLASSES BUXAR* के द्वारा एक दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशाल TEST का आयोजन किया जाएगा जिसमें 30चयनित प्रतिभाशाली छात्रों का चयन होगा और उन्हें हमारे संस्थान के द्वारा दसवीं का फ्री क्लासेज करवाया जाएगा ।
*सुपर-30*

*TEST की प्रक्रिया*
प्रत्येक विषयों से 2-2पाठ से वस्तुनिष्ठ प्रश्न
*TEST FEE 20₹मात्र*
Last date of applications form 1/07/2017
Exams date 09/07 /2017
Result 16/07/2017
Venue *गांधी टाइपिंग बाजार समिति रोड बक्सर*
मोबाइल 8271889235, 8083328318, 7870537870
*फार्म मिल रहा हैं*

No comments:

Post a Comment