Monday, June 19, 2017

*सुपर-30*

ORIGIN JEE CLASSES BUXAR की ओर से एक और कदम दसवीं के लिए सुपर -30 बैच *अगर आपमें विलक्षण प्रतिभा हैं, और आप उसे दिखाना चाहते हैं, तो आपका इंतजार खतम ।आप आए और अपनी प्रतिभा का आकलन करे।*
बक्सर जिले में लगतार तीसरी बार *ORIGIN JEE CLASSES BUXAR* के द्वारा एक दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशाल TEST का आयोजन किया जाएगा जिसमें 30चयनित प्रतिभाशाली छात्रों का चयन होगा और उन्हें हमारे संस्थान के द्वारा दसवीं का फ्री क्लासेज करवाया जाएगा ।
*सुपर-30*

*TEST की प्रक्रिया*
प्रत्येक विषयों से 2-2पाठ से वस्तुनिष्ठ प्रश्न
*TEST FEE 20₹मात्र*
Last date of applications form 19/07/2017
Exams date 25/07 /2017
Result 28/07/2017
Venue *गांधी टाइपिंग बाजार समिति रोड बक्सर*
मोबाइल 8271889235, 8083328318, 7870537870
*फार्म मिल रहा हैं*

Tuesday, June 6, 2017

एक नई सोच!!

एक नई सोच!! आओ मिलकर कुछ अच्छा सोचें, कुछ अच्छा करें.. आज की भागमभाग जिंदगी में हमारे पास स्वयम के लिए सोचने का समय तक नही है. दूसरों जैसा बमानाई के चक्कर में हम ख़ुद की पहचान को ही खोते जा रहे हैं. आइए कुछ तो अच्छा सोचें..... अपने बारे में, देश के बारे में. समाज के बारे में, रहन सहन अहाड़ा के बारे में, धर्म के बारे में...... सच कहिये तो.... अपनी ख़ुद की खुशी के बारे में..... अपने कर्तव्यों के बारे में.... अपने सपनों के बारे में...... आओ मिलकर कुछ अच्छा सोचें, कुछ अच्छा करें..

बिहार बोर्ड का बड़ा एलान

बिहार बोर्ड का बड़ा एलान : स्क्रूटनी की फीस कम हुई, बेवजह फेल छात्रों को तुरंत मिलेगी राहत

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्क्रूटनी की दर 120 रूपये से घटाकर 70 रूपये प्रति विषय कर दिया है. सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों पर छात्रों का स्क्रूटनी फॉर्म लिया जा रहा है. जो 120 रूपये जमा कर चुके हैं, उन्हें 50 रूपये प्रति विषय की वापसी होगी.सबसे पहले उन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राथमिकता के आधार पर होगी, जिन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा यानि IIT, NEET कम्पलीट कर लिया हो. बाकी सभी छात्रों की जांच भी 30 जून तक पूरी हो जाएगी. बोर्ड किसी भी छात्र को उनके वास्तविक अंक से वंचित नहीं करना चाहता है.सभी जिलों में स्क्रूटनी व जांच होगी. आवश्यक व्यवस्था के लिए कल 7 जून को सभी DEO/DSE के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की जायेगी.बोर्ड ने 2005 से 2016 तक के सभी परीक्षार्थियों का डाटा ऑनलाइन कर दिया है. 1986 से 2004 तक के परीक्षार्थियों का डाटा भी अगले कुछ महीनों में ऑनलाइन कर दिया जाएगा. इसमें परीक्षार्थी का परिचय और अंक दिखेगा.बोर्ड Duplicacy पकड़ने को विशेष सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिसके माध्यम से उम्र घटाने अथवा और किसी अज्ञात कारण से दुबारा परीक्षा देने के मामले को पकड़ लिया जाएगा. इसके बाद भी कोई फर्जीवाड़ा करेंगे, तो कानून की धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. यह सॉफ्टवेयर इतना डेवलप होगा कि कोई भी पहचान नहीं बदल सकेगा.
बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजों में हुई गड़बड़ियों को लेकर मचे हंगामा के बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने आज मंगलवार को पटना में बड़े ऐलान किये. कोशिश परेशान छात्रों को राहत देने की है. कहा गया है कि यदि कोई गलत मूल्यांकन है और छात्र किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पास कर गए हैं, तो सुधार कर उन्हें आगे किसी नामांकन से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. आज हुए अन्य एलान हैं –




शिक्षा ही एक मात्र वह पथ है जिस पर चलकर दुनिया की तमाम सुख-सुविधाओं को पाया जा सकता है,जिस पथ पर चलकर अपने जीवन के सारे उद्देश्य सारे सपने सारे लक्ष्यों को को पूरा किया जा सकता है ।लेकिन दुर्भाग्य हैइस जमाने का जहां एक तरफ गिरती हुई शिक्षा की वजह से आज के युवा पढ़ाई में कम राजनीति में ज्यादा ज्यादा रूचि रखते हैं। बात अगर देश कीबड़ी यूनिवर्सिटी JNU की करें करें या फिर दिल्ली विश्वविद्यालय की या फिर बनारस हिंदूयूनिवर्सिटी राजनीति ने हर जगह अपना साया फैला दिया है लेकिन फिर भी आज भी कई जगहों पर शिक्षा का अलख जगता है तो आइए मिलते है उन्हीं में से एक कोचिंग संस्थान से।बक्सर बाजार समिति रोड स्थित ओरिजिन जी क्लासेज ने प्रत्येक साल की तरह इस साल भी लड़को को मुफ्त में शिक्षा देने की बात कही है। संस्थान के संचालक अल्बर्ट सर ने बक्सर पत्रिका को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक साल उनकी टीम द्वारा पंचायत स्तर पर प्रतिभागियो का चयन कराया जाता है लेकिन इस साल उनके टीम के मन मे आया कि क्यो ना पूरे बक्सर जिला की प्रतिभागियो का अवसर दिया जाय और ORIGIN JEE CLASSES BUXAR की ओर से एक और कदम दसवीं के लिए सुपर -30 बैच *अगर आपमें विलक्षण प्रतिभा हैं, और आप उसे दिखाना चाहते हैं, तो आपका इंतजार खतम ।आप आए और अपनी प्रतिभा का आकलन करे।*
बक्सर जिले में लगतार तीसरी बार *ORIGIN JEE CLASSES BUXAR* के द्वारा एक दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशाल TEST का आयोजन किया जाएगा जिसमें 30चयनित प्रतिभाशाली छात्रों का चयन होगा और उन्हें हमारे संस्थान के द्वारा दसवीं का फ्री क्लासेज करवाया जाएगा ।
*सुपर-30*

*TEST की प्रक्रिया*
प्रत्येक विषयों से 2-2पाठ से वस्तुनिष्ठ प्रश्न
*TEST FEE 20₹मात्र*
Last date of applications form 1/07/2017
Exams date 09/07 /2017
Result 16/07/2017
Venue *गांधी टाइपिंग बाजार समिति रोड बक्सर*
मोबाइल 8271889235, 8083328318, 7870537870
*फार्म मिल रहा हैं*