Bihar Board Matric ,Inter registration 2019
बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। मैट्रिक के लिए 14 सितंबर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। मैट्रिक के लिए 14 से 18 सितंबर तक स्कूल और कॉलेज प्रशासन परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करके देंगे। फिर उस परीक्षा फॉर्म को परीक्षार्थी द्वारा भरा जायेगा। इसके बाद स्कूल और कॉलेज प्रशासन द्वारा 19 से 25 सितंबर के बीच ऑनलाइन बिहार बोर्ड के पोर्टल पर जाकर अपलोड करना होगा। वहीं, इंटर के परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करके 20 से 25 सितंबर के बीच कॉलेज और स्कूल प्रशासन द्वारा दिया जाएगा। इसके बाद स्कूल और कॉलेज प्रशासन 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म को बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करेगा। यह जानकारी बुधवार को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने संवाददाता सम्मेलन में दी। दो बार जारी होगा डमी एडमिट कार्ड : बिहार बोर्ड इस बार दो-दो बार मैट्रिक और इंटर का एडमिट कार्ड जारी करेगा। पहली बार डमी एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। उसके बाद सेंटअप एग्जाम के बाद दिसंबर में दूसरी बार डमी एडमिट कार्ड जारी होगा। इस दौरान छात्र अपने नाम, अभिभावक के नाम, फोटो आदि की त्रुटि में सुधार कर पायेंगे। इसके बाद फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा के पहले जारी होगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा मॉडल पेपर : बिहार बोर्ड इस बार परीक्षा के कई माह पहले ही मॉडल पेपर जारी करेगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मैट्रिक और इंटर के मॉडल पेपर जारी कर दिये जायेंगे। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। डमी ओएमआर पर छात्र को करना है प्रैक्टिस : परीक्षा के दौरान छात्र ओएमआर सही से भरें, इसके लिए बोर्ड इस बार डमी ओएमआर भी जारी करेगा। डमी ओएमआर वस्तुनिष्ठ और सब्जेक्टिव दोनों परीक्षाओं के लिए जारी होगा। स्कूल और कॉलेज प्रशासन 50 फीसदी वाले ओएमआर और 50 फीसदी सब्जेक्टिव वाली उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवायेंगे। छात्र उसे भरकर अभ्यास करेंगे।
via YouTube https://youtu.be/O-qvXpmnru0
No comments:
Post a Comment