Monday, September 4, 2017

इस गुरु ने खुद बनाया बच्चों का उज्ज्वल भविष्य, जानें पूरी कहानी

बचपन में आपने कई ऐसी कहानियां सुनी होंगी जिन्हें सुनकर लगता है कि क्या वाकई इस दुनिया में ये मुमकिन है? क्या कोई ऐसा भी हो सकता है जो दूसरों के सपनों को जीता हो, किसी और के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता हो। कामयाबी और सपनों में बड़ा गहरा रिश्ता होता है। जब मेहनत इरादों के रथ पर सवार होकर अपने सफर पर चल पड़ती है तो लाख मुसीबतों के बाद भी सफलता कदम चूमने को बेकरार हो जाती है। हम बात कर रहें है एक ऐसे मसीहा की जो हर साल अपने छात्रों के नामुमकिन सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करता है। वो शख्स है 'सुपर 30' के सुपर गुरु आनंद कुमार।

शिक्षाविद् और उप-राष्ट्रपति के जन्मदिन पर ही क्यों मनाया जाता है ‘शिक्षक दिवस’

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और दर्शनशास्त्री थे जिन्होंने भारत के दूसरे उप-राष्ट्रपति रहकर देश सेवा के लिए कार्य किया था।
महान शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे मनाया जाता है। सर्वपल्ली ने भारतीय शिक्षा क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। डॉ. राधा कृष्णन एक महान शिक्षक और राष्ट्रपति थे। उनके विद्यार्थियों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने के लिए विनती की थी, पर उन्होंने मना कर दिया। डॉ. राधा कृष्णन ने इसका जवाब दिया और कहा कि ‘मेरा जन्मदिन मनाने की जगह तुम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाओगे तो मुझे गर्व महसूस होगा।’ इसके बाद से राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। राधाकृष्णन एक शिक्षक के साथ दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर भी थे और भारत के उप-राष्ट्रपति रह कर देश के लिए काम किया था।
आधुनिक भारत के महान शिक्षक और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक गरीब ब्राह्मण परिवार में 5 सितंबर को 1888 में पैदा हुए थे। वो एक बहुत समझदार और मेहनती बच्चे थे जिसने बहुत-सी छात्रवृतियां पाई। डॉ. राधा कृष्णन ने मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के अध्यापक थे और वो अपने छात्रों में बहुत प्रिय थे। जब वो कलकत्ता में एक प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने के लिए जा रहे थे तो उनके छात्र उनका सामान और फूल लेकर उन्हें मैसूर यूनिवर्सिटी से लेकर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गए थे। सभी लोग उनका बहुत सम्मान करते थे। देश की सेवा के साथ भारत के शिक्षा क्षेत्र को कैसे बढ़ाया जाए इस पर सर्वपल्ली ने कार्य किया। उन्होंने अपने मूल कार्य को पहचाना तभी आज उनके जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली का मानना था कि एक शिक्षक का दिमाग इस देश के सभी लोगों में सर्वोपरी होता है।
शिक्षक दिवस को स्कूल और कॉलेज में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है और बच्चों को शिक्षा के जमीनी स्तर से जोड़ने की कोशिश की जाती है। इस दिन कई शिक्षा संस्थान शिक्षकों को आराम देते हैं और उनके लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस दिन छात्र बच्चों को कार्ड्स, फूल और अलग-अलग तोहफे देते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस मना कर उनके महत्व को समाज में और बढ़ाया जाता है। एक शिक्षक ही एक बच्चे को विद्यार्थी में बदलता है। वही विद्यार्थी आगे चलकर देश का भविष्य बनता है। डॉ. राधाकृष्णन ने समाज में शिक्षकों और शिक्षा दोनों कि महत्वता को समझा है इसलिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में 1962 के बाद से मनाया जा रहा है।

Sunday, September 3, 2017

Rosenmund Reaction

Rosenmund Reaction The Rosenmund Reduction is a hydrogenation process in which an Acyl Chloride is selectively reduced to an Aldehyde. The reaction is catalysed by Palladium on Barium Sulphate. 

REIMER TIEMANN REACTION

REIMER TIEMANN REACTION When PHENOL (C6H5OH) reacts with CHLOROFORM (CHCl3) in the presence of NaOH (SODIUM HYDROXIDE), a CHO group is introduced at ortho position of the Ring. This Reaction is known as REIMER TIEMANN REACTION.

KOLBE’S REACTION

KOLBE’S REACTION SODIUM PHENOXIDE (C6H5ONa) when heated with CARBON DIOXIDE (CO2) at 400 Kelvin under a pressure of (4-7)atm followed by acidification gives 2-HYDROXYBENZOIC ACID (SALICYLIC ACID) as the main product. This Reaction is called KOLBE’S REACTION. 

WURTZ - FITTIG REACTION

WURTZ - FITTIG REACTION When a mixture of Alkyl Halide and Aryl Halide gets treated with sodium in dry ether, we get an Alkyl Arene.

FITTIG REACTION

FITTIG REACTION Aryl Halides prepared with Sodium (Na) in dry ether to give analogous compounds where two aryl groups joined.

WURTZ REACTION

WURTZ REACTION ALKYL HALIDE/HALOALKANE react with metallic SODIUM in the presence of DRY ETHER  to form ALKANE containing double the no. of CARBON atom as present in parent ALKYL HALIDE.

WARTZ REACTION

SWARTZ REACTION FLOUROALKANE (ex. – CH3CH2F) are prepared by treating ALKYL CHLORIDE     (ex. – CH3CH2Cl) or BROMIDE (ex. – CH3CH2Br) in the presence of metallic FLOURIDES such as AgF, Hg2F2, CoF2 etc. 

GATTERMANN REACTION

GATTERMANN REACTION
GATTERMANN REACTION The Gattermann reaction, (also known as the Gattermann aldehyde synthesis) is a chemical reaction in which aromatic compounds are formylated by hydrogen cyanide in the presence of a Friedel–Crafts catalyst (e.g. AlCl3). This Reaction is same as SANDMEYER REACTION. But the only difference between both of them is that here we use COPPER POWDER (Cu) in the presence of HCl/HBr, and in SANDMEYER REACTION we use Cu2Cl2/Cu2Br2 as catalyst. 

SANDMEYER REACTION

SANDMEYER REACTION The DIAZONIUM (C6H5N2Cl) is prepared by treating ice cold solution of ANILINE (C6H5NH2) in excess of dilute HCl (Hydrochloric acid) with an aqueous solution of NaNO2 at low temperature (0-5)°C and the reaction is known as DIAZOTIZATION REACTION.  BROMO and CHLORO ALKANES can be prepared by treating a freshly prepared DIAZONIUM SALT with CUPPEROUS BROMIDE or CUPPEROUS CHLORIDE and this reaction is called as SANDMEYER REACTION.